मुंबई के डोंगरी इलाके से एक बड़ी आग लगने की घटना सामने आई है। यहां एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगी हुई है, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।वहीं, स्थानीय अधिकारियों ने सभी नागरिकों से सुरक्षा के लिहाज से इलाके से दूर रहने की अपील की है। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि अधिकारियों ने सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश की जा रही है।
कल्याण में वर्टेक्स सोसायटी में कल लगी थी आग
कल्याण अधारवाड़ी इलाके की हाईप्रोफाईल वर्टेक्स सोसायटी की 15वी मंजिल की एक फ्लैट मे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। आग इतनी भयानक थी कि उसने बगल के फ्लैट को भी अपने चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही केडीएमसी की फायर ब्रिगेड 5 गाड़िया मौके पर पहुची हैं और आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू कर दी है। 5 से 7 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, इसके अलावा इमारत के उपरी मंजिला पर कुछ लोगों के फंसे होने की खबर, मिली जिसके बाद सभी को बाहर निकाल लिया गया। गनिमत रही की जान मान का नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
कुछ दिन पहले दिल्ली में लगी थी आग
वहीं कुछ दिनों पहले दिल्ली में भी भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी, पूर्वी दिल्ली में भोलानाथ इलाके में एक मकान की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लग गई। इस दौरान 2 लोग आग की चपेत में आ गए और उनकी मौत हो गई। वहीं, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह दो बच्चों को बचाया। बताया गया कि इस हादसे में मां और बेटे की मौत हुई। मां शिल्पी और बेटे प्रणव की मौत से इलाके में गम का माहौल है। प्रणव कक्षा 10 में पढ़ता था।
यह भी पढ़ें: Sambhal : संभल में पटरी पर लौट रही जिंदगी, हिंसा के बाद खुले स्कूल