BREAKING: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

air india initiates upgradation plan 1726589078587 16 9 D44Ktw

Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की खबर से अफरा-तफरी मच गई। फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी। इसी दौरान विमान में बम की धमकी मिली। इसके बाद फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया और यहां विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। 

दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इसकी तलाशी ली जा रही है। तलाशी के लिए विमान को खाली कराया गया। अधिकारी ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

सुरक्षित हैं सभी यात्री

दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि एयर इंडिया के विमान को सुरक्षा कारणों की वजह से दिल्ली डायवर्ट किया गया है। विमान फिलहाल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर है। यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

वहीं मामले को लेकर एयर इंडिया ने भी एक बयान जारी किया। प्रवक्ता ने बयान में कहा, “14 अक्टूबर को मुंबई से JFK के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला था। सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली की ओर मोड़ा गया। सभी यात्री उतर चुके हैं और विमान दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं।”

पहले भी मिली थी बम की धमकी

इससे पहले भी एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकियां कई बार मिल चुकी है। अगस्त में ऐसा एक मामला सामने आया था। फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंची थी। इस दौरान विमान के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर ‘उड़ान में बम है’ मैसेज लिखा हुआ मिला था। विमान में 135 यात्री सवार थे।

धमकी भरे संदेश के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित की गई। साथ ही तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया था। हालांकि जांच के बाद धमकी अफवाह साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें: मैं नाबालिग हूं… बाबा सिद्दीकी को मारने वाले शूटर धर्मराज का दावा निकला झूठा, टेस्ट में खुली पोली