BREAKING: मुजफ्फरनगर पत्थरबाजी कांड में योगी सरकार का एक्शन, AIMIM नेता आजम समेत 19 बलवाई गिरफ्तार

muzaffarnagar police arrested 19 rioters 1729601842472 16 9 U0yOhe

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 19 पत्थरबाजों और बवालियों को गिरफ्तार किया है। बुढ़ाना में ‘अल्लाह’ पर आपत्तिजनक कमेंट के बाद सड़कों पुर बिना इजाजत के प्रदर्शन किया था साथ ही बीजेपी नेता के घर पर पथराव किया था।

आदित्य बंसल, एसपी देहात मुजफ्फरनगर ने बताया कि 19 तारीख को और असामाजिक तत्वों द्वारा प्रवेश त्यागी की दुकान पर कुछ पथराव किया गया था, जिसमें तत्काल उनसे तहरीर प्राप्त कर 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत किया गया था। लगातार तभी से ही पुलिस टीम इसमें गठित कर दी गई थी वहां के जो सीसीटीवी कैमरा हैं, उनकी जांच की गई, टेलीफोन नंबरों की जांच की गई और हमारे इंटेलिजेंस टीम ने मिलकर इसकी जांच की इस मामले में पुलिस ने आज 25 लोगों की पहचान की है जो इस पथराव में शामिल थे।

मुख्य सरगना हसनैन सहित कुल 19 लोग गिरफ्तार

पुलिल के मुताबिक इनका मुख्य सरगना हसनैन था जिसने सबसे ज्यादा इसमें नेगेटिव रोल प्ले किया है। उसी ने सभी लोगों को उकसाया था। वहीअपने साथ लेकर गया था। उस हसनैन समेत 9 और लोगों को कुल 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनका कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें 5 लोगों हसनैन, रमीस, आजम, तारिक और राहिल पर प्लानिंग रचने का आरोप है। हसैन AIMIM का यूथ जिलाध्यक्ष और आजम नगर अध्यक्ष है।

संगीन धाराओं में बवालियों पर केस दर्ज

इसमें विधि विरुद्ध जो घेराव हुआ था जो घेराव करने का प्रयास किया गया था उन लोगों को भी हम पहचान कर रहे हैं और पथराव करने वालों की भी पहचान की जा रही है। आज 19 लोग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो एविडेंस के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई है। इनके ऊपर पत्थरबाजी के सिलसिले में बहुत ही संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अनलॉफुल असेंबली की जो धाराएं हैं, दंगों की धाराएं हैं, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं हैं वह लगाई गई हैं।

इसे भी पढ़ें: जीशान सिद्दीकी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा लॉरेंस बिश्नोई? रिपब्लिक पर खुलासा