Breaking: मोहाली में ढही बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत, 8 लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य जारी

mohali multi storey under construction building collapses 1734788035504 16 9 jE9Vbs

पंजाब के मोहाली में एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। बचाव कार्य जारी है। घटना की वजह क्या है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार मलबे में 8 लोगों के फंसे होने की आशंका है। मोहाली SSP दीपक पारीक ने बताया, “हमें मकान ढहने की खबर मिली है। अंदर कितने लोग हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है। बचाव कार्य जारी है, टीमें बुला ली गई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि अंदर कितने लोग हैं।”