BREAKING: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ा हादसा, इमारत गिरने से कई लोग दबे, 20 घायल; रेस्क्यू जारी

lucknow building collapsed 1725715292532 16 9 Q1E7In

Lucknow : लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में तीन मंजिला गोदाम जमींदोज हो गया, जिसमें कई लोग दब गए। अब तक 20 घायल लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है और दो लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी मिल रही है कि एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू करने में सक्रिय है। भारी मलबे को हटाने के लिए बड़ी मशीन पहुंची है।

Lucknow : कई टीमें बचाव कार्य में जुटीं

जानकारी मिल रही है कि गोदाम में एक ट्रक माल चढ़ाने के लिए पहुंचा था। ट्रक का आगे का हिस्सा सड़क पर था, जब गोदाम जमींदोज हुआ तो मलबा ट्रक के ऊपर के हिस्से पर गिरा। इसके बाद ट्रक आगे से जमीन पर ऊपर उठा हुआ दिखाई दे रहा है। तस्वीरें भयावह नजर आ रही हैं, जो बता रही हैं कि यह कितनी भयावह घटना थी। रेस्क्यू का सिलसिला लगातार जारी है।

एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू कर रहे हैं। सैकड़ों की तादाद में जवान मौके पर पहुंचे हैं। भारी मशीनों से मलबा हटाकर एंट्री करने की कोशिश कर रहे हैं। देखकर ऐसा लग रहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन लंबा चलने वाला है। लगातार एसडीआरएफ के जवानों की तादाद बढ़ती दिखाई दे रही है।

Lucknow : म्युनिसिपल कमिश्नर का बयान

लखनऊ के म्युनिसिपल कमिश्नर इंद्रजीत सिंह बता रहे हैं कि रेस्क्यू का काम जारी है। अब तक 19 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी पूरी रात यह रेस्क्यू चलना है। सबसे बड़ी प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित निकलने की है। एसडीआरएफ के अलावा तमाम दल लोगों को सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः तबाही ही तबाही! सैटेलाइट ने खींची ऐसी तस्वीर जिसे देखकर थर्रा उठी दुनिया, आखिर क्या है रूस का प्लान?