Lawrence Bishnoi Death Threat: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से मिली धमकी के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी महेश पांडेय नाम के एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
पूर्णिया पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि पप्पू यादव को किसी लारेंस गैंग से धमकी नहीं मिली थी। दुबई के नंबर से सबसे पहले एक धमकी मिली थी। पुलिस के अनुसार पप्पू यादव को कई धमकी मिल चुकी है। SP कार्तिकेय सिंह ने कहा, “पप्पू यादव को लगातार Whatsapp और अन्य माध्यमों से धमकियां मिल रही है। ये नंबर दुबई का था। 971 वहां का कंट्री कोड है। 501338776 नंबर से सबसे पहले उन्हें धमकी मिली थी। अन्य भी कई नंबरों से उन्हें लगातार धमकी मिल रही थी। सिम और मोबाइल दोनों रिकवर कर लिया गया है। जो व्यक्ति थे, दिल्ली में सेक्टर 4 के रहने वाले हैं। इनका नाम महेश पांडेय और पिता का नाम कृष्ण कुमार पांडेय है। ये पूर्व में दिल्ली में कई जगह काम कर चुके हैं। कई माननीय लोगों के साथ भी इनके संबंध रहे हैं।”
अबतक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम नहीं आया: SP
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी ने कई लोगों के लिए काम भी किया है। AIIMS और सेना के कैंटीन में भी काम कर चुका है। प्रारंभिक जांच में अभी यही सामने आया है। शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। रिमांड मिलने पर अन्य पूछताछ की जाएगी। दिल्ली से ही शख्स की गिरफ्तारी की गई है। इनकी ओर से अबतक जो भी जानकारी दी गई है, उसमें गैंग का कहीं से भी कोई नाम नहीं आया है।
टीवी पर पप्पू यादव का बयान सुन बनाया प्लान
पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी उस वक्त कोई काम नहीं कर रहा था। उसने पूछताछ में बताया कि उसे न्यूज में सांसद पप्पू यादव का बयान देखने के बाद, लगा कि इसमें कुछ किया जा सकता है। SP कार्तिकेय सिंह ने कहा, “पप्पू यादव से जुड़े कई लोगों के साथ भी इनका कनेक्शन है। अन्य सभी एंगल से इसमें जांच की जाएगी। फिलहाल जो सबसे पहले धमकी दी गई थी, जिसमें फोटो भी था, वो यही नंबर था।”
दुबई में रहने वाली साली के पास से ले आया सिम
पुलिस ने बताया कि आरोपी की साली दुबई में रहती है। ये दुबई गया हुआ था और वहीं से ये सिम लेकर आया। हालांकि, सिम किसके नाम पर रजिस्टर है, इसकी जांच की जाएगी। अबतक लॉरेंस बिश्नोई का कोई एंगल सामने नहीं आया है। और भी लोग हैं, जिन्होंने धमकी दी थी। और नंबरों का भी जांच किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: लॉरेंस से मिली धमकी के बाद संग्राम में कूदे बृजभूषण, कहा- पप्पू यादव ने बाहुबलियों की नाक कटवा दी