BREAKING: संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान गिरफ्तारी से बचने के लिए पहुंचे HC, दायर की याचिका

samajwadi party mp zia ur rehman barq 1734499648171 16 9 bALQQL

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनाव के बीच समाजवादी पार्टी के स्थानीय सांसद जिया उर रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। जिया उर रहमान बर्क पिछले महीने संभल में हुई हिंसा में आरोपी हैं। फिलहाल गिरफ्तारी से बचने के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

संभल सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इस याचिका में सपा सांसद ने अपने ऊपर दर्ज FIR को खारिज करने के साथ गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ हिंसा के लिए लोगों को उकसाने के मामले में नामजद एफआईआर दर्ज है। सांसद बर्क ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर एफआईआर को चुनौती दी है और एफआईआर को रद्द किए जाने का आदेश जारी किए जाने की गुहार लगाई है।

शुक्रवार को ही सकती है याचिका पर सुनवाई

जिया उर रहमान बर्क ने अदालत का अंतिम फैसला आने तक गिरफ्तारी और पुलिस की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगाए जाने की अपील की है। हालांकि सांसद जिया उर रहमान वर्क की इस अर्जी पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होने की उम्मीद है। क्योंकि सर्दियों की छुट्टी से पहले शुक्रवार को हाईकोर्ट में कामकाज का अंतिम दिन है।

यह भी पढ़ें: शादी ना हो तो यहां नहाने की मान्यता, संभल में मिले कुएं के क्या रहस्य?

प्रातिक्रिया दे