Breaking Bad से कम नहीं है ये कहानी, इंडियन कोस्ट गार्ड ने समुद्र से जब्त किया 5500 Kg क्रिस्टल मेथ, इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल से जुडे़ तार

Drugs Bust

अंडमान और निकोबार ट्राई-सर्विसेज कमांड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है, जिसके बारे में हमें शक है कि यह बड़े इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल से जुड़ा है। कुल खेप लगभग 5,500 किलोग्राम है। क्रिस्टलाइन मेथ के साथ कुल छह क्रू मेंबर्स को पकड़ा है, जो म्यांमार से हैं। आगे की पूछताछ के लिए उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया