Terror attack in gulmarg: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया है। आतंकियों ने अब उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में हमला किया है। इलाके में गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही है। संयुक्त सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। संभावना है कि आंतकियों ने LOC गुलमर्ग पर बूटा पथरी सेक्टर में घुसपैठ की है। एक हफ्ते के अंदर जम्मू कश्मीर में यह चौथा आतंकी हमला है।
रिपब्लिक भारत से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि गुलमर्ग में नियंत्रण रेखा पर तैनात राष्ट्रीय राइफल यूनिट पर आतंकवादियों ने हमला किया है। यह हमला एक ऐसे क्षेत्र में हुआ जहां आम तौर पर केवल भारतीय सेना ही पहुंच पाती है, यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब स्थित है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को बारामूला जिले के बूटा पथरी सेक्टर में नागिन पोस्ट के आसपास सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।
आतंकी हमले में 6 जवान घायल
सूत्रों ने बताया कि इस आतंकी हमले के दौरान छह सैनिक घायल हो गए। स्थिति का आकलन करने और सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों को क्षेत्र में तैनात किया गया है। आतंकियों ने सेना के वाहन को उस वक्त निशाना बनाया, जब वो बूटा पथरी से रास्ते में थे।