Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम से बवाल की खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार (7 सितंबर) रात को तब गणेशोत्सव के दौरान जुलूस पर पत्थरबाजी हुई। आरोप है कि गणपति प्रतिमा के जूलूस पर पत्थर फेंके गए। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने थाने का घेराव कर लिया।
जानकारी के अनुसार गणेशोत्सव के पहले दिन जुलूस के दौरान दो पक्षों में के बीच विवाद हो गया। इसके बाद एक युवक ने पत्थर फेंका, जो जुलूस में चल रहे युवक को लग गया। जिसके बाद वहां भारी हंगामा मच गया।
500 लोगों की भीड़ ने किया थाने का घेराव
मामला रतलाम के मोचीपुरा इलाके का बताया जा रहा है। पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की खबर है। पथराव के बाद लोग भड़क गए। गुस्साए लोगों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव कर दिया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर कार्रवाई की मांग को लेकर 500 के करीब लोगों की भीड़ थाना को घेरकर खड़ी हो गई। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। बवाल इतना बढ़ गया कि हालात को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
मामले को लेकर रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए और इसे शांत कराया गया। गणेश स्थापना जुलूस में पत्थर फेंकने से नाराज एक पक्ष ने थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थीं कि पत्थर फेंकने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो। पुलिस ने उनकी बात को सुनकर मामला दर्ज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और गुस्साई भीड़ को भी नियंत्रित किया गया। सुरक्षा के लिहाज से शहर के कई इलाकों में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनात की गई है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी 3 मंजिला इमारत, अब तक 8 लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी