Breaking: MP में खंडवा के घंटाघर चौक पर मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 30 लोग झुलसे

torchlight procession at ghantaghar chowk 1732844489229 16 9 gZDLLe

MP News: मध्य  प्रदेश में खंडवा के घंटाघर चौक पर गुरुवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। शहीदों की श्रद्धांजलि सभा के दौरान निकाले गए मशाल जुलूस के बाद जब लोग अपनी मशालें रख रहे थे, तभी चौक पर मशाल का तेल फैलने से अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। आग में 30 लोग झुलस गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हादसे के तुरंत बाद, घायलों को खंडवा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी उपचार जारी है। खंडवा के एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और जिला अस्पताल में आग से झुलसे लोगों से मुलाकात की। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग की घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।