Firing on Baba Siddique: एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी पर शनिवार को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। इस वारदात को बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल पर अंजाम दिया गया। गोली लगने के बाद बाबा सिद्दीकी को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती गया, जहां उनकी मौत हो गई।
NCP नेता बाबा सिद्दीकी को बदमाशों ने 3 गालियों मारी थी। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। खबर है कि उनके पेट में 2 गोलियां लगी थी। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया है। ये हमला उस वक्त हुआ जब वो अपने बेटे के ऑफिस में उससे मिलने गए थे।
इसी साल NCP में हुए शामिल
बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस का हाथ छोड़कर NCP (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे। उन्होंने कांग्रेस के साथ 48 साली की लंबी राजनेतिक पारी खेली थी। कांग्रेस छोड़ने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे के साथ दी थी। बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम विधानसभा से तीन बार 1999, 2004 और 2009 में विधायक रहे और महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली। 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना पड़ा था। उन्होंने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी।
2013 में जब दाऊद इब्राहिम ने दी थी धमकी
2013 में मुंबई में एक जमीन के टुकड़े को लेकर दाऊद इब्राहिम ने बाबा सिद्दीकी को धमकी दी थी। कहा जाता है कि दाऊद का करीबी अहमद लंगड़ा उसी जमीन पर अपना दावा कर रहा था। इस वजह से दाऊद ने बाबा सिद्दीकी को फोन करके कहा था कि इस मामले से दूर हो जाओ। हालांकि, बाबा सिद्दीकी ने इस मामले में पुलिस में FIR भी दर्ज करवाया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अहमद लंगड़ा पर मकोका के तहत कार्रवाई की थी।
ये भी पढ़ें: हर 8 में 1 बच्ची शिकार, 18 साल से कम उम्र में 37 करोड़ लड़कियां यौन हिंसा और रेप से पीड़ित- UNICEF