वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक के दौरान मंगलवार को जमकर बवाल देखने को मिला। बीजेपी-सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और TMC सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान कल्याण बनर्जी ने गुस्से में आकर वहां रखी पानी वाली शीशे की बोतल पटक कर तोड़ दी। अब उनके इस अशोभनीय व्यवहार के लिए उन्हें समिति से एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल ने TMC सांसद कल्याण बनर्जी को अगली बैठक के लिए सस्पेंड कर दिया है। अब वो JPC की अगली बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में हुई झड़प के बाद कल्याण बनर्जी पर यह एक्शन लिया गया है। बता दें कि भारी हंगामे के बाद वक्फ बैठक रोकनी पड़ी थी।