BRICS प्लस संघ की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर के महापौर

expanded brics will provide for advancing global south s interests russian envoy 1729272509430 16 9 iJwPy8

भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव शहरों और नगरीय निकायों के ब्रिक्स प्लस संघ की दुबई में 31 अक्टूबर को आयोजित बैठक में देश की नुमाइंदगी करेंगे। इंदौर नगर निगम की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति में बताया गया कि भार्गव ब्रिक्स प्लस संघ की इस कामकाजी बैठक में सह-अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे और भारत के नगरीय क्षेत्रों की विकास योजना को सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ साझा करेंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इस एक दिवसीय बैठक में नागरिकों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने, सतत विकास से जुड़ी पहलों को बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर चिंतन किया जाएगा।

विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि भार्गव इस बैठक में भारत की ओर से शामिल होने वाले एकमात्र प्रतिनिधि होंगे। भार्गव ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि यह बैठक कजान के महापौर इल्सुर मेतशिन की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

उन्होंने कहा,‘‘स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर एक वैश्विक मॉडल बन चुका है। मैं ब्रिक्स प्लस संघ की बैठक में इस विषय पर प्रकाश डालूंगा कि स्वच्छता के कारण हम सतत विकास के लक्ष्य किस तरह हासिल कर रहे हैं।’’ भार्गव ने इस बैठक में भारत की नुमाइंदगी का मौका दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार जताया।