Britannia Price Hike: ब्रिटानिया ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कुल मूल्य वृद्धि 2% थी। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2025 में कीमतों में कुल 6-6.5% की बढ़ोतरी का लक्ष्य है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी
Britannia के बिस्किट, केक होने वाले हैं और 4.5% तक महंगे, शेयर 2% लुढ़का
![Britannia के बिस्किट, केक होने वाले हैं और 4.5% तक महंगे, शेयर 2% लुढ़का 1 britannia fra6nE](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/britannia-fra6nE.jpeg)