Brokerage Radar: तिमाही नतीजों के बाद ये 7 शेयर कराएंगे कमाई? ब्रोकरेज से जान लें इनके टारगेट प्राइस

stocks1 c9uyUA

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 7 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें जोमैटो, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एलएंडटी फाइनेंस, एमसीएक्स, पेटीएम, ओबेरॉय रियल्टी और कैन फिन होम्स जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्टों में इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है और इनको लेकर अपनी राय व टारगेट प्राइस जारी किए हैं