Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने सोमवार 9 दिसंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई नई कंपनियों और सेक्टर्स को लेकर अपनी राय जाहिर की है। जिन स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज की रिपोर्ट आई है, उसमें सन फार्मा, गोदरेज कंज्यूमर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, एललॉयड मेटल्स, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और NHPC भी शामिल है। वहीं जेफरीज ने फाइनेंशियल सेक्टर्स को लेकर अपनी नजरिया साझा किया है
Brokerage Radar: टाटा पावर सहित इन 7 शेयरों पर ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस
![Brokerage Radar: टाटा पावर सहित इन 7 शेयरों पर ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस 1 stocksup3 a15GyR](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/stocksup3-a15GyR.jpeg)