Brokerage Radar: ब्रोकरेज के रडार पर आए 5 शेयर, कहां मिलेगा तगड़ा रिटर्न, किनमें हो सकता है घाटा, जानें

stocks3 LtTsqm

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 5 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें HCL टेक्नोलॉजीज, यूनाइटेड स्पिरिट्स, BSE, बायोकॉन और महागनर गैस शामिल हैं। HCL टेक्नोलॉजीज ने एक दिन पहले ही अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज कि इन शेयरों को लेकर क्या राय है