
Brokerage Radar: दलाल स्ट्रीट पर इन दिनों तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 10 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर पेटीएम, जोमैटो, डिक्सन टेक, PNB हाउसिंग, KEI इंडस्ट्रीज,इंडिया मार्ट और डालमिया भारत जैसे शेयर हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।