BSE Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लिमिटेड के शेयरों की रेटिंग ‘अंडरवेट’ से सुधार कर ‘होल्ड’ कर दिया है। लेकिन निवेशकों का ध्यान खींचने वाली सबसे अहम बात यह रही कि इसने BSE के लिए अपने टारगेट प्राइस को 3,500 रुपये से बढ़ाकर 5,250 रुपये कर दिया है। यह पिछले टारगेट से करीब 50% की बढ़ोतरी दिखाता है
BSE के शेयर ने भरी 6% की उड़ान, ब्रोकरेज फर्म ने 50% बढ़ा दिया टारगेट प्राइस, जानें डिटेल्स
![BSE के शेयर ने भरी 6% की उड़ान, ब्रोकरेज फर्म ने 50% बढ़ा दिया टारगेट प्राइस, जानें डिटेल्स 1 bsestocks 8Mw33c](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/bsestocks-8Mw33c.jpeg)