BTST : एक दिन में कमाई कराने वाले शेयर

Dealing Room Check: Tata Steel और SAIL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इन मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक मेटल शेयर में आज खरीदारी हुई है। डीलर्स का कहना है कि चीन से आने वाले स्टील पर सेफगॉर्ड ड्यूटी संभव है

प्रातिक्रिया दे