BTST : एक दिन में मुनाफा देने वाले शेयर

1902 DEALING ROOM CHECK THUMB 378x213 wlmlIG

Dealing Room Check: Hindalco पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस मेटल सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक मेटल शेयर में आज खरीदारी हुई है। डीलर्स को लगता है कि इस शेयर में 630-640 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है

प्रातिक्रिया दे