घर के बजट और यूनियन बजट में फर्क यह है कि सरकार का बजट सिर्फ इनकम और खर्च का हिसाब नहीं होता है। इसमें सरकार इकोनॉमी ग्रोथ बढ़ाने के उपायों, आम आदमी खासकर सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की बुनियादी जरूरतों, उद्योग जगत को बढ़ावा देने और देसी-विदेशी निवेश अट्रैक्ट के उपायों का भी ऐलान करती है
Budget 2025: क्या है यूनियन बजट, क्या यह आपके घर के बजट से अलग होता है?
