Budget 2025: अब इतना डिविडेंड होगा खाते में पूरा क्रेडिट, कंपनियां नहीं काटेंगी टीडीएस, चेक करें नई लिमिट

IMG 20250108 WA0115 p0GvLD

Budget 2025: मार्केट में पैसे लगाने वाले निवेशकों को भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में बड़ी सौगात दी है। उन्होंने डिविडेंड से होने वाली आय यानी डिविडेंड इनकम के लिए टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स) की सीमा बढ़ाकर दोगुनी कर दी है। जानिए अब क्या लिमिट है और इसके बढ़ने से क्या फायदा मिला?

प्रातिक्रिया दे