Budget 2025: ईईपीसी इंडिया ने MSME के लिए इनकम टैक्स का 25% स्लैब शुरू करने की मांग की

budget 2025 4 WmjK2Z

EEPC ने कहा कि इस इनकम टैक्स स्लैब का फायदा उठाने के लिए यह शर्त होनी चाहिए कि एमएसएमई को इससे होने वाली 10 फीसदी बचत का दोबारा निवेश अपने बिजनेस में करना होगा। इससे MSME को बिजनेस के विस्तार या वर्किंग कैपिटल के लिए 10 फीसदी अतिरिक्त पैसा उपलब्ध होगा। इससे उनके लिए लिक्विडिटी बढ़ जाएगी