Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025 में रोजगार पैदा करने को दी जानी चाहिए प्राथमिकता, CII की मांग

budget2 41an4n

भारत अब दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है, जिसकी आबादी 1.45 अरब है। मात्र 29 साल की औसत उम्र के साथ, भारत एक युवा देश भी है और 2050 तक इसकी वर्किंग एज वाली आबादी में 133 मिलियन लोग जुड़ने वाले हैं। CII ने कहा कि इस युवा आबादी को प्रोडक्टिव बनाने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करना जरूरी है