Budget 2025: जीडीपी ग्रोथ फिर से 7-8 फीसदी पर आ जाएगी, CII ने ये 5 कदम उठाने को सलाह दी
December 30, 2024
CII का कहना है कि तेजी से बढ़ती महंगाई ने कंजम्प्शन पर असर डाला है। इनफ्लेशन ने लोगों के खर्च करने की क्षमता घटा दी है। अगर सरकार आम लोगों के हाथ में ज्यादा पैसे छोड़ने का उपाय करती है तो इससे इकोनॉमी की ग्रोथ फिर से तेज हो सकती है