Budget 2025: यहां जानें कारण सरकार को इनकम टैक्स में क्यों देनी चाहिए राहत?

budget 2025 11 1 Xl2g9y

Budget 2025: देशभर के लोग केंद्रीय बजट 2025 का इंतजार कर रहे हैं। बजट से इस बार भी सबसे बड़ी मांग टैक्स में छूट की है। हालांकि, कई एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार में टैक्स कटौती या छूट सिर्फ डिमांड नहीं, जरूरत भी है। मौजूदा धीमी ग्रोथ, बढ़ती महंगाई और निवेश में गिरावट को देखते हुए सरकार अगर टैक्स में छूट देती है, तो इससे आम लोगों को राहत मिलेगी

प्रातिक्रिया दे