Budget 2025 Date And Time: कहां और कैसे देख सकते हैं बजट भाषण? आम लोगों को है सस्ते घर, रोजगार और टैक्स कम करने की उम्मीद

Budget 2025 Date And Time: भारत का बजट 1 फरवरी 2025 को पेश होना है। ये बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण पेश करेंगी। बजट पेश होने में दो दिन से भी कम समय बचा है। बजट में सरकार अपने सभी खर्चों और इनकम की जानकारी देती है। साथ ही बजट में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स का भी ऐलान करती है

प्रातिक्रिया दे