
Budget Bonanza : मार्केट दिग्गज नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि बजट के पहले रेलवे और डिफेंस जैसे हाई बीटा सेक्टर चर्चा में रहेंगे। लेकिन सेफ दांव खेलने के लिए नजरिए से सरकार के रूरल फोकस वाले थीम पर नजर रखने की सलाह होगी। इस बीच 8वां वेतन आयोग भी लागू होने वाला है। इसका सबसे ज्यादा फायदा खपत वाले सेक्टर हो ही होगा