Budget for Senior Citizens: डबल राहत, निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान पर खिले बुजुर्गों के चेहरे

IMG 20250108 WA0106 JW8szX

Budget for Senior Citizens: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 75 लाख रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलाकर मिडिल क्लास की 12.75 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने कुछ और ऐलान किए जिससे बुजुर्गों को डबल राहत मिली है। जानिए कि उन्होंने बुजुर्गों के लिए क्या-क्या ऐलान किए हैं और इनसे क्या राहत मिली?

प्रातिक्रिया दे