
Budget Markets News: प्रशांत सावंत ने बजट पिक्स के तौर पर सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी एसीसी (ACC) का शेयर चुना है। स्टॉक हायर ब़ॉटम बनाने की कोशिश कर रहा है। स्टॉक में 1970-1980 रुपये जोन में इस स्टॉक को एक्यूमलेट करना चाहिए। इसमें 1940 रुपये के क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉपलॉस रखें । स्टॉक में 2150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है