Budget Markets News: बजट में रॉकस्टार बन सकते हैं ये शेयर, एक्सपर्ट्स के सुझाए शानदार कॉल

सच्चिदानंद उत्तेकर ने बजट बोनांजा के तौर पर गोदरेज एग्रोवेट (Goderj Agrovet) का शेयर चुना है। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में 700 रुपये के आसपास प्राइस स्टेबिलिटी आई है। इसका 50 EMA भी 700 लेवल के आसपास बना हुआ है। जिस तरह से स्टॉक का स्ट्रक्चर नजर आ रहा है उससे लगता है कि इसमें अच्छा मूव देखने को मिलेगा

प्रातिक्रिया दे