Bus Accident: मुंबई के कुर्ला BEST बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, 8 लोगों ने गंवाई जान

kurla bus accident 1733815725614 16 9 e2VEMR

Kurla BEST bus accident: मुंबई के कुर्ला इलाके में ‘बेस्ट’ बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों में शामिल 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को सुबह दम तोड़ दिया जिसके बाद इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई।

उपनगरीय कुर्ला (पश्चिम) में बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) द्वारा पट्टे पर ली गई एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने नौ दिसंबर को पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी थी तथा इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी और 42 अन्य घायल हो गये थे।

इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत

इस घटना में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए फजलू रहमान नामक व्यक्ति की सोमवार सुबह सायन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित

बेस्ट ने कुर्ला दुर्घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है। बस चालक संजय मोरे (54) लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में पुलिस हिरासत में है।

‘बेस्ट’ ने पिछले सप्ताह जारी एक बयान में कहा था कि मुख्य प्रबंधक (परिवहन) रमेश मडावी की अध्यक्षता में एक समिति दुर्घटना की जांच करेगी। उसने कहा कि बेस्ट हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देगा तथा घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगा।

‘बेस्ट’ प्रशासन ने दावा किया है कि मोरे को इलेक्ट्रिक बस चलाने की अनुमति देने से पहले तीन दिन का प्रशिक्षण दिया गया था।

मुंबई के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के अधिकारियों को संदेह है कि कुर्ला में हुई बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) बस दुर्घटना ‘मानवीय भूल’ और ‘उचित प्रशिक्षण के अभाव’ के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें: Delhi:मोती बाग में पेड़ से टकराया बजरी लेकर जा रहा ट्रक,ड्राइवर बोला-कार सवार को बचाने में हुआ हादसा