Business Idea: भारत में हींग की खेती साल 2020 में शुरू हुई है। लिहाजा इसकी पैदावार बेहद कम है, लेकिन डिमांड बहुत ज्यादा है। हींग को ईरान में फूड ऑफ गॉड्स कहा जाता है। दुनिया के कुछ देशों में दवाई के रूप में इस्तेमाल करते हैं। भारत में भी अब हींग की खेती होने लगी है। दुनिया की 40 फीसदी हींग भारत में इस्तेमाल की जाती है
Business Idea: हींग को हल्के में न लें, बना देगा करोड़पति, ऐसे करें बिजनेस
