
Business Idea: काली मिर्च की खेती पारंपरिक खेती से अलग मुनाफे का सौदा है। हालांकि इस खेती के लिए उचित जलवायु बेहद जरूरी है। यह फसल न तो ज्यदा ठंडी और न ही ज्यादा गर्मी बर्दाश्त कर पाती है। केरल महाराष्ट्र में इस फसल को ज्यादा उगाया जाता है। मेघालय के रहने वाले नानाडो बी मानक ने काली मिर्च की खेती शुरू की आज लाखों रुपये कमा रहे हैं