C2C Advanced Systems IPO Listing: आखिरकार हुई शेयरों की लिस्टिंग, आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल

c2c 3a7wgG

C2C Advanced Systems IPO Listing: C2C Advanced Systems IPO: सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (पूर्व नाम सी2सी-डीबी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड) स्वदेशी डिफेंस प्रोडक्ट्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। अब इसके शेयरों की एनएसई एसएमई पर एंट्री हुई है। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं । चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत और आईपीओ के पैसौं का इस्तेमाल कैसे होगा?