Capital Infra Trust का ₹1578 करोड़ का IPO 7 जनवरी से, ₹1077 करोड़ की नई यूनिट होंगी जारी

ipo9 7NwUAH

Capital Infra Trust IPO को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर SBI कैपिटल मार्केट्स और HDFC बैंक हैं। सितंबर 2024 को समाप्त छह महीने की अवधि में कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट का मुनाफा 115.4 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 705.4 करोड़ रुपये था। एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज को ट्रस्ट का एकमात्र ट्रस्टी नियुक्त किया गया है