Caplin Point के शेयरों में 3% की तेजी, तमिलनाडु यूनिट को USFDA से मिली मंजूरी
January 7, 2025
Caplin Point ने जुलाई-सितंबर तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 14.04 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 130.80 करोड़ रुपये रहा। दूसरी ओर, Q2 FY25 में रेवेन्यू 17.81 फीसदी बढ़कर 483.10 करोड़ रुपये हो गया। Q2 FY25 में EBITDA मार्जिन थोड़ा सुधरकर 36.8 फीसदी हो गया