CARE Ratings के शेयरों में 20% का अपर सर्किट, Q2 नतीजों के बाद जमकर हो रही खरीदारी
October 24, 2024
FY25 की सितंबर तिमाही में CARE Ratings का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 46.88 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 22 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी देखी गई और यह 117.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया