CBSE News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 9 वीं और 10वीं की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब उन्हें विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों पर दो लेवल मिलेंगे। इसमें से किसी एक लेवल का चयन करना होगा। इसमें एक लेवल बेसिक होगा, जबकि दूसरा एडवांस्ड होगा। आइये जानते हैं, यह नियम कब से होगा लागू
CBSE Plan: कक्षा-9 और 10 के छात्रों के लिए बड़ी खबर, विज्ञान-सामाजिक विज्ञान में दो लेवल का प्लान, जानिए अब कैसे होगी परीक्षा
![CBSE Plan: कक्षा-9 और 10 के छात्रों के लिए बड़ी खबर, विज्ञान-सामाजिक विज्ञान में दो लेवल का प्लान, जानिए अब कैसे होगी परीक्षा 1 CBSE04 BN2NNT](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/CBSE04-BN2NNT.jpeg)