CDSL Shares: दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद से तीन कारोबारी दिनों में सीडीएसएल करीब 17 फीसदी टूट चुका है। सिर्फ यही नहीं, ब्रोकरेज फर्मों ने भी इसमें निवेश का टारगेट प्राइस घटा दिया है। चेक करें कि सीडीएसएल के लिए दिसंबर तिमाही कैसी रही और ब्रोकरेज फर्मों ने अब इसमें निवेश का टारगेट प्राइस क्या फिक्स किया है?