CG Power के बोर्ड ने 21 अक्टूबर को घोषणा की कि वह क्यूआईपी के माध्यम से 3500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। एक सूत्र ने कहा, सीजी पावर ने क्यूआईपी पर काम शुरू कर दिया है और वे दिसंबर के अंत से पहले इस डील को लॉन्च करने पर विचार कर रहे हैं
CG Power ने QIP के लिए चुने तीन इनवेस्टमेंट बैंक, दिसंबर के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद
![CG Power ने QIP के लिए चुने तीन इनवेस्टमेंट बैंक, दिसंबर के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद 1 cgpower V2uHXJ](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/cgpower-V2uHXJ.jpeg)