Champions Trophy: पाकिस्तान की निकली हेकड़ी.. भारत इस देश में खेलेगा अपने मैच

champions trophy 1 2024 12 8d9c9e12f0a60b48977f4e3cefe11906 3x2 eyBtNm

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है. पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हो गया है. हालांकि इस दौरान आईसीसी ने उसकी एक शर्त भी मान ली है. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इन सभी मुद्दों को लेकर आईसीसी में सहमति बन गई है. चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी.