Champions Trophy: खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं के कारण बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं भेजेगी। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी आईसीसी को दे दी है। अगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के मेजबानी से हटने का सोचता है तो आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में कराने के बारे में सोच सकती है
Champions Trophy: भारत का पाकिस्तान ना जाना PCB को कहीं पड़ ना जाए भारी, ICC ने पूरे टूर्नामेंट के लिए बना रहा नया प्लान!
![Champions Trophy: भारत का पाकिस्तान ना जाना PCB को कहीं पड़ ना जाए भारी, ICC ने पूरे टूर्नामेंट के लिए बना रहा नया प्लान! 1 Champions Trophy 1](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/Champions-Trophy-1-eyKzwx.jpeg)