
Champions Trophy Meeting:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अभी तक आखिरी फैसला नहीं हो सका है। उम्मीद की जा रही थी कि आज यानी 5 दिसंबर को होने वाली आईसीसी की मीटिंग में इस पर चर्चा होगी और जो भी आसान रास्ता होगा, उसे फाइनल कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह ने आज ही अपना कार्यभार संभाला था और पद ग्रहण करने के बाद उनका पहला दिन आईसीसी आफिस में था। माना जा रहा था कि जय शाह पहले ही दिन इस पहले को सुलझा देंगे, लेकिन हो नहीं पाया।