Chandan Healthcare IPO Listing: ढहते मार्केट में भी अपर सर्किट, ₹159 के शेयर ने किया धमाल

Chandan Healthcare mDl40X

Chandan Healthcare IPO Listing: चंदन हेल्थकेयर उत्तर भारत में डायग्नॉस्टिक सेंटर्स चलाती है। इसमें पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग सर्विसेज भी मिलती है। इसका आईपीओ ओवरऑल 7 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

प्रातिक्रिया दे