एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने झा का पता लगाने के लिए एक टीम बनाई गई और उसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल किया गया। पुलिस ने यह बताया कि 2006 और 2007 के बीच झा ने कई वीभत्स अपराध किए थे। उसका अपराध करने का तरीका इतना खतरनाक और क्रूर था कि उसने दिल्ली को हिलाकर रख दिया था
Chanderkant Jha: पकड़ा गया ‘दिल्ली का कसाई’ चंद्रकांत झा, एक साल से फरार था सीरियल कीलर
