कथित तौर पर स्कूल में या आसपास के इलाके में कहीं साइंस लैब से लीक हुई कुछ गैस के संपर्क में आने के बाद छात्रों को चक्कर और आंखों में जलन महसूस हुई। हालांकि, लीक का सही कारण और कहा से ये लीक हुई, अब तक पता नहीं चला है। उत्तरी चेन्नई, जहां यह स्कूल है, वो रिफाइनरियों समेत कई बड़ी इंडस्ट्री से भरा हुआ है। अतीत में अमोनिया लीक के मामले भी सामने आए हैं