21 अगस्त 2024 को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में कुछ ऐसा घटा जिसकी चर्चा सिर्फ मध्य प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में होने लगी। पहले थाने पर पथराव को लेकर जहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे तो अगले ही दिन पुलिस ने ऐसा ऐक्शन लिया कि लोग चौंक गए। एक आलीशान चमचमाती हवेली को ‘पत्थर-पत्थर’ होते हुए पूरे देश ने टीवी पर देखा। इस पूरे घटनाक्रम में छतरपुर के आईपीएस अगम जैन की खूब चर्चा हो रही है। मिजाज से एक साहित्यकार यह आईपीएस अफसर यदि आपको कहीं सादी वर्दी में दिख जाएं तो हो सकता है कि उन्हें किसी ‘स्कूल-कॉलेज का लड़का’ समझ लें। लेकिन वह अपनी सख्ती को लेकर भी जाने जाते हैं। वह कलम और हथियार दोनों ही चलाने में माहिर…
Chhatarpur Shehzad Ali के हवेली पर बुलडोजर चलाने वाले IPS Agam Jain की खूब चर्चा, पूरा BIODATA | MP
![Chhatarpur Shehzad Ali के हवेली पर बुलडोजर चलाने वाले IPS Agam Jain की खूब चर्चा, पूरा BIODATA | MP 1 sddefault 1725212855 y6souv](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/09/sddefault_1725212855-y6souv.jpeg)